November 23, 2024

छात्रावासाें में बदइंतजामी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी- कलेक्टर श्री दुबे

छात्रावास अधीक्षकाें की बैठक संपन्न

रतलाम 22 अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर राजीव दुबे ने छात्रावासाें और आश्रमाें में बदइंतजामी पाए जाने पर संबंधित अधीक्षकाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्हाेंने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी छात्रावासाें एवं आश्रमाें में छात्राें को मूलभूत सुविधाएं मिलना सुनिश्चित किया जाए।

श्री दुबे गत दिवस आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासाें और आश्रमाें के अधीक्षकाें की बैठक में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा कि आदिवासी छात्र-छात्राआें की पढाई-लिखाई को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है। अतएव इस सिलसिले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप इन छात्र-छात्राआें का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दृष्टि से उनके अध्ययन में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।उन्हें नियमानुसार मुहैया कराई जाने वाली सभी सहूलियतें दी जानी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधीक्षक अपने दायित्वाें के प्रति सजग रहें।

बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता ने अधीक्षकाें को निर्देश दिए कि वे छात्रावासाें और आश्रमाें में पेयजल और बिजली की समस्याआें के निराकरण के लिए तत्काल कदम उठाएं।किचन गार्डन बनाने पर भी ध्यान दिया जाए। सहायक आयुक्त ने छात्रावासाें व आश्रमाें में निर्देशानुसार सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने की ताकीद की। उन्हाेंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई गई है जिसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। बैठक में प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक सुश्री निशा डामोर,मण्डल संयोजक तथा जिले के सभी छात्रावासाें व आश्रमाें के अधीक्षक मौजूद थे।

 

 

You may have missed