January 23, 2025

छतरपुर में स्कूल बस पलटी, 20 से ज्यादा बच्चे घायल

school

छतरपुर ,26 नवम्बर (इ खबरटुडे)। छात्रों से भरी एक स्कूल बस शनिवार सुबह अचानक पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा छतरपुर जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर हुआ है, केशव स्कूल की बस चंदला से लवकुश नगर जा रही थी।
रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने में ड्राइवर का बस ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। हादसे के बाद उसमें सवार बच्चे घबराकर चिल्लाने लगे थे। आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुंरत उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

You may have missed