चोरों ने साबित किया कि पुलिस सचमुच नाकारा है,थाने के पास लगातार दूसरे दिन भी चोरी
रतलाम,22 जनवरी(इ खबरटुडे)। शहर में सक्रीय चोरों ने आज फिर साबित कर दिया कि पुलिस नाकारा है और चोरों को पुलिस के होने ना होने से कोई फर्क नहीं पडता। चोरों ने लगातार दूसरे दिन स्टेशन रोड थाने के नजदीक बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे एक रेडीमेड गारमेन्ट की दुकान का शटर तोडकर हजारों रुपए का माल उडा गए। थाने के एकदम नजदीक मुख्यमार्ग पर लगातार दो दिन दुकानों के शटर तोडे जाने की घटना होने से यही साबित होता है कि महकमे के आला अफसरों को भी इससे कोई फर्क नहीं पड रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार रात को बदमाशों ने फिर से कोठारी मार्केट स्थित दुकान को निशाना बनाया। चोर यहां स्थित एसएमडी कलेक्शन पर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। दुकान संचालक शब्बीर सेठजी ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढे 9 बजे पड़ोस की दुकान के संचालक अशोक सुराणा जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होने देखा कि एसएमडी कलेक्शन की शटर के ताले गायब है और शटर कुछ इंच खुली हुई है। शंका होने पर वे शिवपुर कम्पाउण्ड में रहने वाले दुकान संचालक शब्बीर सेठ के यहां पहुंचे और ताले टूटने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दूकान संचालक स्टेशन रोड थाने पहुंचे और वहां से पुलिस को लेकर दुकान गए। दुकान खोलकर देखा तो बदमाश सामान अस्त-व्यस्त कर गए थे।
गल्ले में रखे रुपए और सामान ले गए
दुकान संचालक ने बताया कि बदमाश गल्ले को तोड़कर उसमें रखे रुपए ले गए, वहीं दान के लिए रखी राशी सहित कुल चार हजार रुपए नगद ले गए। इसके अलाना दुकान में रखे ब्राडेंड कंपनी के कपड़े सहित स्वेटर, जीन्स, लेडिस शर्ट सहित अन्य सामान भी ले गए। दुकान संचालक ने चोरी की शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की है। पुलिस थाना स्टेशन रोड पर फिर से चोरी के इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु करने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है।