December 24, 2024

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 500 मोदी कीट का वितरण

thumbnail (3)

रतलाम,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)। लाॅक डाउन के दौरान गरीब, निर्धन और जरूरतमंदों को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 500 मोदी कीट वितरित की गई। इससे पूर्व 1 से 3 अप्रैल तक 550 मोदी कीट का वितरण हो गया है। इस प्रकार अब तक कुल 1050 परिवारों तक मोदी कीट पहुंच गई है।

शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति ने राजेन्द्र नगर,मालीकुआँ, टाटानगर सहित वार्ड क्रमांक 16, 18,19, 22, 24, 25, 39, 40, 41 व 42 में सुबह-शाम कीट बांटी। विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि मोदी कीट में न्यूनतम 10 दिन के राशन की व्यवस्था है। कीट वितरण जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारों में हो रहा है।

कीट वितरण के दौरान समिति सदस्य पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल कटारिया,जयवंत कोठारी,आकाश खडकें,अनिल कटारिया,हीरालाल वर्मा,राजेश चौहान,बंटी बोहरा,राजू सोनी,प्रह्लाद राठौड़, कृष्ण कुमार सोनी,खादय निरीक्षक रश्मि, पटवारी अर्जुन गौड व रमेश सोलंकी तथा आंगनवाडी की टीम मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds