November 15, 2024

चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश , चोरी के 6 दुपहिया वाहन बरामद

रतलाम,,19 नवंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने चोरी के 6 दुपहिया वाहन आरोपियों से बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ,जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

एएसपी प्रदीप शर्मा और सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन और एएसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है ।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्रताप नगर ब्रिज के पास सालाखेड़ी की ओर से बाइक पर आते हुए एक युवक को रोका ।वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर युवक घबरा गया ।जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने उक्त वाहन लोकेंद्र भवन रतलाम से चोरी होना बताया ।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बद्री पिता मदन निवासी बाजना बताया।

पूछताछ में बद्री ने अपने साथी सुनील पिता जोगणिया निवासी खवासा थाना थांदला और कनीराम पिता मांगू निवासी थाना बाजना के साथ मिलकर और मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया ।पुलिस ने सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया है ,जबकि कनीराम की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने थाना स्टेशन रोड, जीआरपी थाना क्षेत्र ,दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र और बिलपांक से चोरी की गई पहिया वाहन बरामद किए हैं।

और कई मोटरसाइकिल मिलने की उम्मीदें
एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की ओर मोटरसाइकिले मिलने की संभावना है ।वहीं पुलिस ने शहर में अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध हालत में खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल भी बरामद की है

You may have missed

This will close in 0 seconds