January 23, 2025

चिकित्सा के लिये एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम ,31 अगस्त (इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले की आलोट तहसील के दो मरीजों को उपचार के लिये पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता शासन द्वारा स्वीकृत की गई है।

अपर कलेक्टर डाॅ. बुन्देला ने बताया हैं कि आलोट तहसील के ग्राम बरसी निवासी जितेन्द्र प्रजापत को श्रीमती मनुबाई पति लालाराम के उपचार के लिये पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई हैं जिससे वे अपना उपचार जे.के.नर्सिग होम संत नगर इंदौर रोड़ उज्जैन में करा सकेगी। इसी प्रकार दौलतगंज निवासी शिवसिंह को कृपालसिंह पिता चेनसिंह के बाम्बे हास्पिटल विजय नगर इंदौर में उपचार कराये जाने हेतु पचास हजार रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई है। दोनों हितग्राहियों को संबंधित अस्पतालों के नाम चैक बनाकर प्रदाय किये गये है।

You may have missed