चार लाख ग्यारह हजार की सहायता राशि स्वीकृत
रतलाम 04 अप्रैल(इ खबरटुडे)।अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह ने तहसीलदार तहसील पिपलौदा एवं अनुविभागीय अधिकारी जावरा की अनुशंसा के आधार पर वैध वारिस सुरेश पिता अमरा जाति भील को चार लाख ग्यारह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
ज्ञातव्य हैं कि दिनांक 24 नवम्बर 2015 को रात्री लगभग 9:30 बजे सुरेश पिता अमरा जाति भील निवासी ग्राम बड़ीनाल तहसील पिपलौदा जिला रतलाम के कच्चे मकान में आग लग जाने से सुनिल पिता सुरेश भील उम्र 6 वर्ष निवासी ग्राम बड़ीनाल की जलने से मृत्यु हो गई थी तथा मकान के अंदर रखे पशु भी जल कर घायल हो गये व मकान में रखा समान भी जल गया था।
इस संबंध में अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह ने आरबीसी छ: (4) की कण्डिका पॉच (1) के प्रावधानों के तहत मृतक के वारिस को चार लाख रूपये, कण्डिका तीन (1) के प्रावधानों के तहत मकान क्षति के लिये हितग्राही को छ: हजार रूपये एवं कण्डिका चार (1) के तहत विपदा ग्रस्त व्यक्ति को पॉच हजार रूपये इस प्रकार कुल चार लाख ग्यारह हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की।
शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की पदोन्नति सूची, आपत्तियॉ आमंत्रित
सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर विषयवार पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूची म.प्र. एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही उक्त सूची विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त, बी.आर.सी.सी. समस्त, आर.एम.एस.ए.रतलाम, जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम एवं जिला पंचायत रतलाम के कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
पदोन्नति के पात्र लोक सेवक उक्त सूची का अवलोकन कर रिक्त पदों के संबंध में दावे/आपत्ति दिनांक 6 अप्रैल 2016 तक कार्यालयीन समय पर जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम को प्रस्तुत कर सकते है।