January 24, 2025

चार दिन पुर्व उज्जैन बोलेरो लेकर गए चालक का शव सावेर रोड के समीप मिला

neck
रतलाम 15 मई(इ खबरटुडे)।11मई को रतलाम से उज्जैन के लिए निकले वाहन चालक का शव आज दोपहर सांवेर रोड पर गोतमपुरा चन्द्रावती गजं के समीप मिला। मृतक के शरीर पर गभीर चोट के निशान पाये गये है।इस घटना से गवली समाज मे आक्रोश  देखा गया।उन्होने कल सोमवार को बाजना बस स्टैंड को बन्द करने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार 11 मई की शाम करीब छह बजे सायर चबूतरा स्थित अजूबा ट्रेवल्स संचालक शाकिर पिता अब्दुल अजीज को सैलाना बस स्टैंड पर तरबूज का ठेला लगाने वाले मोहम्मद लुमेर निवासी ओझाखाली का फोन आया कि उसके मित्र राजेश प्रजापत के परिचितों को उज्जैन जाने के लिए तूफान (जीप) किराये से चाहिए। शाकीर ने जीप (एमपी-43/बीडी-1842) लेकर चालक 20 वर्षीय सूरज उर्फ कालू पिता देवीलाल राठौड़ (गवली) निवासी 81, टाटानगर गली नम्बर 2 को सैलाना बस स्टैंड भेजा। वहां से जीप में चार व्यक्ति बैठे और उज्जैन के लिए रवाना हुए थे।

You may have missed