December 26, 2024

चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को कुल 14 साल की जेल, 60 लाख का जुर्माना भी लगा

lalu

नई दिल्ली, 24 मार्च (ई खबर टुडे)।  चारा घोटाले के चौथे मामले में (दुमका कोषागार) आरजेडी प्रमुख लालू यादव कुल 14 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही लालू यादव पर तीस-तीस लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू यादव अगर जुर्माना नहीं भरते हैं तो एक साल सजा और बढ़ा दी जाएगी.

लालू यादव को आईपीसी की दो अलग अलग धाराओं में सात साल की सजा सुनाई गई. इसके साथी ही प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत भी सात साल की सजा सुनाई गई है. जानकारी के मुताबिक लालू यादव की दोनों सजाएं अलग अलग चलेंगी. इसके साथ ही दोनों धाराओं में तीस-तीस लाख का जुर्माना लगाया गया है. जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, ”लालू यादव की यह अप्रत्याशित नहीं है.”

लालू यादव की सजा का एलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लालू यादव मौजूद नहीं थे. वे इस वक्त रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, उन्हें जल्द ही दिल्ली के एम्स शिफ्ट किया जा सकता है. लालू यादव अब तक 6 में से 4 मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं, जबकि 2 मामलों में सुनवाई चल रही है.

19 मार्च को कोर्ट ने 31 में से 19 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जिसमें लालू यादव भी शामिल हैं. वहीं, बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत 12 लोगों को बरी कर दिया गया था. सज़ा के ऐलान के लिए कोर्ट ने 21, 22 और 23 तारीख को सुनवाई कर सज़ा सुनाने का फैसला किया था. शुक्रवार को सभी दोषियों का पक्ष कोर्ट ने सुन लिया था.

बता दें कि झारखंड के दुमका कोषागार से 13.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अवैध तरीके से निकालने के मामले में लालू यादव को रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोषी माना था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds