May 18, 2024

ग्वालियर से चोरी हुआ लाखों का तेल रतलाम में बरामद

सज्जनमिल के  अन्दर छुपा कर रखा था माल,पुलिस ने जब्त किया

रतलाम,4 सितम्बर(इ खबरटुडे)। ग्वालियर से गायब किया गया करीब बीस लाख रुपए मूल्य का खाद्य तेल ग्वालियर और रतलाम पुलिस के संयुक्त दल ने आज दोपहर रतलाम से बरामद किया। अफरा तफरी कर लाया गया यह खाद्य तेल सज्जन मिल परिसर के भीतर बने सर्किट हाउस के पीछे एक खण्डहर से मकान में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में रतलाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्वालियर निवासी आरोपीगण सागर मेहता,गोविन्द मुनीम,अमन बाजवा तथा रवि मेहता ने लश्कर ग्वालियर  के दाल बाजार इलाके में करीब एक दर्जन व्यापारियों ने भारी मात्रा में खाद्य तेल की खरीददारी की। आरोपियों ने करीब दो ट्रक माल इन व्यापारियों से खरीदा। व्यापारियों ने भरोसे में बिना भुगतान प्राप्त किए माल आरोपियों को सौंप दिया। आरोपियों ने माल तो ले लिया लेकिन इसका भुगतान किए बिना ही माल गायब कर दिया। ग्वालियर पुलिस ने व्यापारियों की रिपोर्ट पर अमानत में खयानत का आपराधिक प्रकरण उक्त चारों आरोपियों के विरुध्द दर्ज किया है। ग्वालियर में दर्ज आपराधिक प्रकरण के अनुसन्धान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त माल को रतलाम में छुपाया गया है। ग्वालियर पुलिस ने यह सूचना रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के थाना प्रभारी ओपी शर्मा से सम्पर्क किया। सूचना के आधार पर टीआई शर्मा ने सज्जन मिल परिसर में छुपाए गए चोरी के खाद्य तेल का पता लगाया। ग्वालियर पुलिस का एक दल आज रतलाम पंहुचा। रतलाम पुलिस के सहयोग से ग्वालियर पुलिस ने सज्जन मिल परिसर में छुपा कर रखा गया खाद्य तेल जब्त किया। पुलिस के मुताबिक बरामद माल का मूल्य लगभग बीस लाख रुपए है,जबकि ग्वालियर से लगभग ४५ लाख रुपए मूल्य के तेल की अफरा तफरी की गई थी। सज्जन मिल परिसर में माल छुपाने के मामले में आरोपियों की मदद करने वाले सज्जन मिल परिसर के एक रहवासी रामचरण पिता गोदूराम को हिरासत में लिया है। प्रकरण के नामजद आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds