January 27, 2025

ग्वालियर में भीषण हादसा, तीन मंजिला इमारत में आग से 7 की मौत

18_05_2020-fire_in_gwalior_news

ग्वालियर,18 मई (इ खबरटुडे)। ग्वालियर शहर में इंदरगंज रोशनी घर रोड पर एक 3 मंजिला इमारत में आग लग गई, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। इमारत के अंदर केदारनाथ गोयल के परिवार के 16 लोग फंसे थे। इसमें से किसी तरह तीन लोगों को बचाया गया।

जानकारी के मुताबिक मकान के नीचे पेंट की दुकान है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शुरुआत में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, बाद में यह संख्या 7 पर पहुंच गई।


अभी साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के नीचे आइल पेंट की दुकान से ही ये फैली और ऊपर तक पहुंच गई। घर में फैले धुंए से परिवार के लोगों का दम घुटने लगा और वे बालकनी में आकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगे। इस दौरान कुछ लोग बेहोश भी हो गए थे। पड़ोसियों ने भी उन्हें जलते हुए घर से बाहर निकालने की कोशिश की।

You may have missed