November 14, 2024

ग्राम पंचायत उण्डेर का हर क्षेत्र प्राणवायु अभियान से हराभरा होगा

मेनरोड़ से राममंदिर तक ग्राम उण्डेर में लगेगे शीशम के तीन सौ पौधे

रतलाम 31 अगस्त(इ खबरटुडे)। जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत उण्डेर द्वारा मेनरोड़ से राममंदिर तक शीशम के तीन सौ पौधे रोपित किये गये। ग्राम पंचायत उण्डेर के सचिव विट्टल द्वारा बताया गया कि सैलाना क्षेत्र में अधिक मात्रा में सागोन के वृक्ष पाये जाते हैं।

हमारे द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मेन रोड़ से राममंदिर तक शीशम के पौधे रोपित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सड़क के दोनों किनारों पर सामान्तर दूरी पर शीशम के पौधे रोपे जाने का कार्य किया जा रहा हैं जिनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के लिये ग्राम पंचायत द्वारा एक पौध रक्षक कालुसिंह को नियुक्त किया गया हैं जो पौधों की रक्षा कर उन्हें बड़ा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच वासुदेव ने कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा चलाये जा रहे प्राणवायु अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण कार्य पहला हैं जिसमें पौधों की सुरक्षा हेतु पौध रक्षकों की नियुक्ति की गई हैं जिससे रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्राम के एक या अधिक बैरोजगार नागरिकों को अपनी आजीविका का साधन भी मिला हैं। उन्होने बताया कि हमारे द्वारा स्कूल परिसरों, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन आदि स्थानों पर भी पौध रोपण का कार्य किया जायेगा। जिससे ग्राम पंचायत का हर क्षेत्र हराभरा होकर स्वच्छ प्राणवायु लोगों को मुहैया करायेगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds