ग्राम नौगावाकलां में लोक कल्याण शिविर 27 अक्टूबर को
रतलाम 24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राज्य शासन के निर्देशों एवं मंशानुसार संवेदनशील प्रशासन की सर्वोच्य प्राथमिकता के उद्देश्य की पूर्ति हेतु आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के समूचित लाभ संबंधितों को प्राप्त हो इस उद्देश्य से अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम ने जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत नौगावाकलां में 27 अक्टूबर को लोक कल्याण शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे किया है।
प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आहरण एवं संवितरण अधिकार सौपे गये
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार के साथ-साथ आहरण एवं संवितरण अधिकार भी सहायक संचालक (शिक्षा) संजय निर्मल प्रसाद को सौपे गये है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा हैं कि जिले में सहायक आयुक्त की पदस्थापना के संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी किये जाने तक श्री प्रसाद को आहरण एवं संवितरण अधिकार सौपे जाते है।