ग्राम उदय से नगर उदय अभियान की नियमित माॅनीटरिंग होगी
अभियान की प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर ने
रतलाम ,12 अप्रैल(इ खबरटुडे)। आगामी 14 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले ग्राम उदय अभियान से नगर उदय अभियान की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर ने सभाकक्ष में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इसकी नियमित माॅनीटरिंग होगी और जिनके द्वारा लापरवाही की जायेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने कहा कि अभियान के अंतर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। अभियान से सम्बद्ध सभी विभागों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाये जायेगे, महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे साथ ही बच्चों का वजन भी दिया जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग और राजस्व विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।
कलेक्टर ने एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला को अभियान के दौरान प्रतिदिन की जानकारी से रात्री 8 बजे एसएमएस के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय हैं कि प्रत्येक विभाग के द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में भरकर पंचायत दर्पण के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिन विभागों के द्वारा जानकारी अपलोड नहीं की जायेगी। उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी क्योकि यह माना जायेगा कि उनके द्वारा उस निर्धारित दिन में सौपा गया कार्य जिम्मेदारीपूर्वक नहीं किया गया हैं और कार्य में लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से सायकालं 7 बजे तक अनिवार्यतः जानकारी अपलोड करने का कहा।
बीपीएल सूची में अपात्र मिला तो सचिव की नौकरी जायेगी
कलेक्टर ने ग्राम उदय अभियान से नगर उदय अभियान अंतर्गत पात्रताधारियों के नाम बीपीएल की सूची में जोड़ने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि नाम जोड़ने के साथ ही जो अपात्र लोगों के नाम भी बीपीएल की सूची से काटे जाये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपात्र लोगों की सूची तहसीलदार को सौपी जाये जिससे की उनके नाम सूची से पृथक किये जा सके। इस संबंध में तहसीलदारों को समस्त पंचायतों के सचिवों को लिखित में सूची सौपे जाने हेतु आदेश प्रसारित करने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के पश्चात किसी भी ग्राम पंचायत में यदि एक भी अपात्र व्यक्ति के बीपीएल सूची में नाम होने की सूचना सही पायी जाती हैं तो संबंधित सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को पद से पृथक कर दिया जायेगा।