January 23, 2025

गौशाला रोड समेत शहर की सभी सड़कों को क्रमबद्ध रूप से किया जा रहा सैनिटाइज

72066bdc-330c-45e9-bf0e-e2a97cc2c1c3

रतलाम ,31 मार्च (इ खबरटुडे)।रतलाम नगर निगम कोरोनो से जंग लड़ने के लिए नालियों और कचरों का सफाई उठाव के बाद अब सड़कों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। मगलवार अग्निशमन वाहनों की मदद से सड़क और उससे सटे घरों को सैनिटाइज किया गया। पूरे दिन सड़कों पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है ।

नगर निगम द्वारा पूरे क्षेत्र को क्रम बद्ध सैनिटाइज किया जा रहा है । सैनिटाइज करने का कार्य अग्निशमन पदाधिकारियों की मदद से सड़कों को सैनिटाइज कर रही है । इस दौरान गोशाला रोड क्षेत्र में पूर्व पार्षद सुदीप पटेल की उपस्थिति में क्षेत्र की हर गली और घर को सैनिटाइज किया गया।

ज्ञात हो कि लॉक डाउन की अवधि भारत में 21 दिनों की है। इस दौरान सड़कों को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा केमिकल युक्त पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया। इसी योजना के तहत नगर निगम सड़कों को सेनेटाइज करना का काम शुरु की है। कार्य में नगर निगम की टीम के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता लगे हैं।

You may have missed