गोधरा कांड का वांटेड आरोपी याकुब पातड़िया गिरफ्तार, 16 साल से था फरार
अहमदाबाद,30 जनवरी(इ खबरटुडे)। गुजरात पंचमहाल पुलिस ने मंगलवार सुबह गोधराकांड के वांटेड आरोपी याकुब अब्दुल हनिफ पातड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर गोधराकांड के दौरान षड्यंत्र रचने व हत्या का आरोप है। वह पिछले 16 वर्ष से फरार था। पुलिस के मुताबिक पचंमहाल जिले की गोधरा तहसील में ओडा क्षेत्र से याकुब अब्दुल हनिफ पातड़िया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। साबरमती रेल कांड में उस पर षड्यंत्र व हत्या का आरोप है।
गोधराकांड के बाद उसके नेपाल भाग जाने की खबर आई थी। गौरतलब है कि गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड हुआ था। गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने से 59 कार सेवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में 1500 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 28 फरवरी 2002 को गुजरात के कई इलाकों में दंगा भड़का, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके साथ ही पूरे देश में गोधरा कांड प्रतिक्रिया देखी गई थी।