January 24, 2025

गैंगरेप मामले में वकीलों के धरने को नगर विधायक का समर्थन( देखें लाइव वीडियो)

रतलाम 26 सितंबर ( इ खबर टुडे)। 14 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमांड नहीं लिए जाने से आक्रोशित वकीलों द्वारा दिए जा रहे धरने को नगर विधायक चैतन्य काश्यप ने अपना समर्थन दिया है ।श्री कश्यप ने कहा कि अभिभाषको की चिंता जायज है और जन भावना को देखते हुए उनके द्वारा धरना दिया जा रहा है ।

श्री कश्यप ने कहा कि उन्होंने मामले जांच को लेकर एसपी तथा आईजी से बात की है । 14 वर्षीय बालिका हुए गैंगरेप को लेकर सारा शहर आंदोलित है । इसके बावजूद पुलिस के जांच अधिकारियों द्वारा आरोपियों का रिमांड नहीं लिया जाना कई प्रश्नों को जन्म देता है । पुलिस को इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच करना चाहिए और जिनकी भी संलिप्तता इस मामले में है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।

You may have missed