गुजरात के दो पूर्व कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल
अहमदाबाद ,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। गुजरात में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया है। गोधरा के विधायक रहे सीके राउलजी अपने विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए। जबकि जामनगर-उत्तर के पूर्व विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा बुधवार को भाजपा में शामिल हुए।राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी दोनों ही अवसरों पर मौजूद रहे। 21 अगस्त को रूपानी ने घोषणा की थी कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोट देने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होंगे।
पूर्व विधायक रामसिंह परमार और मानसिंह चौहान के 27 अगस्त को भाजपा में शामिल होने की संभावना है। जबकि जामनगर-ग्रामीण के पूर्व विधायक राघवजी पटेल एक सितंबर को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होंगे। शंकरसिंह वाघेला समर्थक 13 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। बलवंतसिंह राजपूत, तेजश्रीबेन पटेल और प्रह्लाद पटेल राज्यसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे। बाकी बचे पांच पूर्व विधायक भी आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।