December 25, 2024

चार दिन पूर्व करमदी क्षैत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

muder rtm

मात्र गली देने पर हुई हत्या

रतलाम ,20 मई (इ खबर टुडे )। माणकचौक थाना अंतर्गत करमदी क्षैत्र में हत्या कर एक झोंपड़ी में फेंकी गई लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रुप से कमजोर था और उसके द्वारा गाली देने पर दो युवकों ने क्रोध में लट्ठ से उसकी हत्या कर दी और शव को झोपड़ी में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लट्ठ भी बरामद कर लिया है। आरोपी एक युवक पूर्व में भी जानलेवा हमले के मामले में आरोपी है।

इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करते हुए एसपी अमितसिंह ने बताया कि 16 मई की सुबह करमदी रोड क्षैत्र स्थित एक खेत पर बनी झोपड़ी में शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की थी। मृतक की शिनाख्त फूलसिंह पिता गणेश 45 वर्ष निवासी मथुरी के रुप में हुई थी। मृतक के चेहरे और सिर पर चोंट के कई निशान पाए गए थे और एक तरफ से उसका चेहरा कुचल दिया गया था। झोपड़ी से कुछ दूर स्थित सड़क पर खून के धब्बे भी मिले थे,जिससे साफ था कि सड़क पर उसकी हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से झोपड़ी में फेंकी गई है। इस मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और कई वर्षो से उसका इलाज भी चल रहा था।

गाली गलौच करने पर कर दी हत्या
एसपी अमितसिंह ने बताया कि पुलिस ने इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने के लिए लगातार लोगों से संपर्क किया और सूचना तंत्र को मजबूत किया। इसी दौरान मुखबीर से दो युवकों के घटना में शामिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदेही दीपक पिता राजेश 22 वर्ष निवासी तेजानगर और मयुर पिता राजकुमार राठौर निवासी ओसवाल नगर को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो दोनों ने पुलिस के समक्ष फूलसिंह की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना स्थल के पास दीपक राठौर का खेत और भैंस का तबेला है। घटना की रात को दोनों आरोपी भैंस के तेबेले की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान रात साढे ग्यारह से बारह बजे के मध्य फूलसिंह वहां आ गया और छत पर ही सोने की बात कहने लगा। जब आरोपियों ने उसे भगाया तो फूलसिंह उनके साथ गाली-गलोच करने लगा। आरोपियों ने क्रोध में उसे रुकने का बोला तो फूलसिंह तेजी से वहां से निकल गया। इसके बाद दोनों आरोपी नीचे उतरे और तबेले में रखा लट्ठ लेकर बाइक से फूलसिंह का पीछा करने लगे।

 

आरोपियों ने फूलसिंह को दिनेश पिता रतनलाल के खेत के सामने पकड़ा और उसके सिर पर दो-तीन लट्ठ की मारी, जिससे फूलसिंह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने पास में रखे पत्थर को उठाकर भी फूलसिंह के सिर पर मारी, जिससे वह पुरी तरह मर जाए और चेहरा भी किसी की पहचान में न आए। एसपी अमित सिंह ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी लाश को वहीं थोड़कर तबेले पर आ गए और फिर कुछ देर बाद दोनों आरोपी फिर घटना स्थल पर गए और लाश को दिनेश पिता रतनलाल के खेत पर बनी झोपड़ी के अंदर रख दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लट्ठ भी बरामद कर लिया है। एसपी अमितसिंह ने बताया कि एक आरोपी मयुर पर पूर्व में भी धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज है। चांदनीचौक क्षैत्र में बारात निकलने के दौरान कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। उस मामले में मयूर भी आरोपी है।
टीम को पांच हजार का पुरस्कार
अंधेकत्ल की इस गुत्थी को सुलझाने में माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव , उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौहान, एएसआई विनोद कटारा, कमालसिंह बामनिया, आरक्षक राहुल जाट, हिमांशु यादव, हि मतसिंह, नीरज त्यागी, अभिषेक पाठक, करण आस्के, राकेश डाबर, रौनक पोरवाल, बद्रीलाल चौधरी, हमेंत निंबोदिया. रणजीतसिंह, पप्पु वाघेला और दिनदयाल नगर थाने के धर्मेन्द्र जाट का सराहनीय योगदान रहा। टीम को एसपी अमितसिंह ने पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल और सीएसपी विवेकसिंह चौहान भी मौजुद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds