January 23, 2025

गांव लाया जा रहा हाथरस गैंग पीडि़ता का शव, प्रशासन अलर्ट, पीएसी तैनात

हाथरस,29 सितंबर(इ खबर टुडे )। हाथरस गैंग पीडि़ता का शव पोस्‍टमार्टम के बाद उसके गांव लाया जा रहा है। इधर, गांव में किसी बवाल की आशंका से प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांव में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले नज़र रखी जा रही है।

जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के बुलगाड़ी गांव में 14 सितम्‍बर को एक दलित लड़की दरिंदगी की शिकार हो गई थी। गांव के चार दबंग लड़कों संदीप, लवकुश, रामू और रवि को खेत में लड़की के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ देने और जीभ काट देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

लड़की को इस घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होने पर उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। वहां मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। प्रशासन को आशंका है कि पीडि़ता का शव गांव पहुंचने पर बवाल हो सकता है। इस पर गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर गर्म हुई सियासत
हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर उत्‍तर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। बसपा अध्‍यक्ष मायावती और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर घटना पर दु:ख जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। उधर, बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने सरकार से पीडि़त परिवार की हर सम्‍भव मदद और फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्‍द से जल्‍द सजा सुनिश्चित कराने की मांग की है।

इसके पहले भी बसपा अध्‍यक्ष मायावती के साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी कार्रवाई की मांग की थी। चंद्रशेखर तो बाकायदा अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता से मिलने भी पहुंचे थे।

You may have missed