December 25, 2024

गर्भवती की लाश के कान काटकर नोच लिए सोने के कुंडल

download

ग्वालियर,19 जून (इ खबरटुडे)। एक महिला जिसे डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया जाता है, लेकिन आधा घंटे बाद ही उस मां व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो जाती है। लाश को परिजनों के सुपुर्द किया जाता है। यह दृष्य भलें अस्पतालों में आम हो, लेकिन क्या हो अगर चंद रुपयों के लिए उस गर्भवती महिला की लाश के किसी अंग को काटकर जेवर उतार लिए जाएं। इंसानियत को धिक्कारने वाली यह भयावह हरकत बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात ग्वालियर में हुई है।

बसंत विहार कॉलोनी स्थित संस्कार हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही के साथ ही यह गंभीर आरोप मृतका के परिजनों ने लगाए हैं। दरअसल धौर्य, तहसील बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान से डिलीवरी के लिए 28 वर्षीय क्षमा को संस्कार अस्पताल लाया गया गया था। धौलपुर स्थित सरकारी अस्पताल से यह केस ग्वालियर रैफर हुआ था, परिजनों का कहा है कि धौलपुर में भी इलाज में लापरवाही हुई, इसलिए केस बिगड़ गया।

ग्वालियर के संस्कार अस्पताल में महज आधा घंटे महिला भर्ती रही, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजन जब एंबुलेंस से शव को घर ले जा रहे थे, तो रास्ते में उनकी नजर महिला के कान पर पड़ी जिससे खून निकल रहा था। महिला का एक कान कटा हुआ था जिसमें से सोने का कुंडल गायब था, वहीं दूसरे कान में कुंडल मौजूद था। लाश के कान को काटकर कुंडल नोच लिया गया था। परिजनों का आरोप है कि यह शर्मनाक करतूत अस्पताल के स्टाफ की है।

पेट्रोल-पंप पर खड़ी की एंबुलेंस, कहा-पैसे दो वरना यहीं छोड़ देंगे लाश
रास्ते में जब लाश के कान से कुंडल गायब मिला तो मृतका के पति समेत अन्य रिश्तेदारों ने एंबुलेंस रोकने के लिए कहा। चालक ने निरावली स्थित पेट्रोल पंप पर रात 12ः40 बजे एंबुलेंस (एमपी30 सी 6902) को रोक दिया। परिजनों ने अस्पताल में फोन कर कान कटे होने की बात कही तो विवाद की स्थिति बन गई। एंबुलेंस चालक ने भी परिजनों से कह दिया कि पूरे पैसे दे दो, वरना लाश को यहीं उतारकर चले जाएंगे। 2500 रुपये देने के बाद भी एंबुलेंस चालक धौलपुर पहुंच कर ही रुक गया। गांव जाने के लिए 1500 रुपये और लिए।

धौलपुर के सरकारी अस्पताल ने केस बिगाड़ दिया था, ऐसे में एंबुलेंस वाला ग्वालियर के संस्कार हॉस्पिटल ले आया। आधा घंटा भर्ती रखा फिर कह दिया कि इन्हें ले जाओ। कान काटकर सोने का कुंडल निकालने का काम अस्पताल स्टाफ ने ही किया है, कोई और शव के संपर्क में नहीं आया। पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया है, मेरी तो औरत मर गई, कुछ कहने को नहीं हैं। – राममुकुट गौर, मृतका का पति

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds