January 23, 2025

गरीबी से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों ने किया सुसाइड

road_accident_dhamnod

जयपुर ,31 अगस्त (इ खबर टुडे)।राजस्थान में जोधपुर के बासनी इलाके मे एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। बतााया जाता है कि यह परिवारर बीमारी और गरीबी से परेशान था।

पुलिस के अनुसार यहां रहने वाले करणराम ने पहले अपने बच्चों उर्मिला और सुरेश को फांसी लागई और फिर खुद पति-पत्नि ने भी आत्महत्या कर ली। हालांकि एक बच्चा और था वह बच गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

You may have missed