mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

गणेश विसर्जन के समय डुबने से मृत्यु पर राशि स्वीकृत

सौलह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 21 सितम्बर(इ खबरटुडे)।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना ने तहसीलदार सैलाना की अनुशंसा के आधार पर मृतक अंकित पिता हरिओम सैलाना, विशाल पिता किशोर सैलाना, कमलेश पिता किशोर सैलाना एवं तिलकराज पिता दौलत सैलाना की गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु शिकारवाड़ी तालाब की पानी निकासी के तेज बहाव में बहकर डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस को आर.बी.सी.6(4) के परिशिष्ट एक की कण्डिका 5 मृत व्यक्ति के परिवार/निकटतम वारिस को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

उन्होने बताया कि पटवारी कस्बा द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में पच्चीस हजार रूपये प्रत्येक मृतकों के वारिस को कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार व्यवस्था करके उपलब्ध कराई गई थी।

Back to top button