December 28, 2024

गढ्डे क्यों हैं जब पॉच वर्ष तक सड़क का रखरखाव करना हैं – सांसद श्री भूरिया

News No. 794 (4)

रतलाम 13 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक से पुछा की योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली सड़कों का पॉच वर्षो तक नियमित रूप से रखरखाव किये जाने के निर्देश के बाद भी सड़कों में गढ्डे क्यों है।
सकरावदा के पेंशन हितग्राहियों के नाम कटने संबंधी जॉच करायेगें – कलेक्टर
सभाकक्ष बैठक में पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान सैलाना जनपद की ग्राम पंचायत सकरावदा में पेंशन हितग्राहियों के नाम काटे जाने संबंधी शिकायत की जॉच कराने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने दिये। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित एजेंटे अनुसार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, समिति सदस्यों के साथ ही पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा भी मौजूद थे।
दिशा की प्रथम बैठक में क्षेत्रिय सांसद श्री भूरिया ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए एवं अभिवादन करते हुए बताया कि समिति का क्षेत्र व्यापक कर दिया गया है। बैठक में सदस्यगण यदि किसी विभाग के कार्यो से सहमत नहीं हैं तो इस संबंध में नवीन निर्देशानुसार समिति का गठन कर जॉच भी कराई जा सकती है। जॉच संबंधी कार्य कलेक्टर के निर्देशानुसार किया जायेगा।

उन्होने कहा कि यदि इस जॉच रिपोर्ट से भी समिति सहमत नहीं हैं तो केन्द्र स्तर से समिति गठित कराई जाकर भी जॉच कराई जा सकती है। श्री भूरिया ने जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों को बैठक में विभागों द्वारा दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन करने को कहां है। उन्होने समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से छुटे हुए गॉवों के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसव्हाय को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि योजना के प्रावधानों के अनुसार ग्यारंटी अवधि में सड़कों का रखरखाव ठीक प्रकार से कराया जाना सुनिश्चित करें। श्री भूरिया ने योजना के अंतर्गत निर्मित बहुसंख्यक सड़कों में गढ्डे होने पर आपत्ति जताई। बारिश के कारण पीएमजीएसव्हाय की दुर्दशा होने और कही-कही पर तो सड़क के ही बह जाने पर भी चिंता जताई। श्री भूरिया ने निर्देशित किया कि बारिश के कारण जिन-जिन स्थानों पर सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। उनका अभी से चिन्हांकन करने और शीघ्रता से मरम्मत संबंधी कार्य कराये। श्री भूरिया ने कहा कि विभाग द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने में भी लेटलतिफि की जाती हैं समय पर प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करे जिससे की उन्हें स्वीकृत कराने के लिये आवश्यक प्रयास किये जा सकें।

भुगतान नहीं मिलेगा तो मजदूर काम पर क्यों आयेगे
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री भूरिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि मनरेगा के मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं किया जायेगा तो वे काम पर क्यों आयेगे और उन्हें परिवार के भरणपोषण के लिये अन्य स्थानों पर काम करने के लिये मजबुर होना पड़ेगा। श्री भूरिया ने जिन-जिन जनपदों में भुगतान में विलम्ब हुआ हैं उनके मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में कपिलधारा योजनान्तर्गत निर्मित कुओं के भुगतान की वस्तुस्थिति की भी समीक्षा की गई।

आवास योजना का लाभ जरूरत मंदों को मिले
बैठक में श्री भूरिया ने विभिन्न प्रकार के आवास योजनाओं का लाभ जरूरत मंदो तक पहुॅचाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि जरूरत मंदों को योजना के लाभों से वंचित कर अपात्र लोगों को किसी भी स्थिति में लाभ नहीं मिलना चाहिए। जहां-जहां भी इस प्रकार की गड़बडि़यॉ हो रही हैं ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उपस्थिति अनुसार ही मध्यान्ह भोजन बने

श्री भूरिया ने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायतें आ रही है। सुनिश्चित किया जाये कि योजनान्तर्गत विद्यालयों में उपस्थिति अनुसार ही मध्यान्ह भोजन निर्मित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जिले में सुधार पोर्टल के माध्यम से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। विद्यालयों में जितने विद्यार्थियों की उपस्थिति होती है। उसी अनुसार भोजन सामग्री भी निर्मित होती है। इस संबंध में बैठक में मौजूद सरपंचों द्वारा भी सीईओ जिला पंचायत के वक्तव्य से सहमति व्यक्त की गई।

नल जल योजनाओं के कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करें
बैठक में श्री भूरिया ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या से ग्रसित गॉव में पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में फ्लोराईड प्रभावित 115 ग्रामों सहित 134 गॉवों की मझोडि़या समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना का कार्य मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एक सौ आठ करोड़ रूपये की राशि से होने वाले इस कार्य के लिये टेण्डर जारी किये जाकर टेण्डर स्वीकृत भी हो गये है। शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा जिससे 134 ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।

स्वच्छ भारत अभियान से आम आदमी को जोड़ना होगा
श्री भूरिया ने स्वच्छ भारत अभियान को वास्तविक रूप से धरातल पर उतारने में आम व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई। उन्होने कहा कि जब तक जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर आम आदमी को जोड़ा नहीं जायेगा जब तक स्वच्छ भारत अभियान हम बेहतर तरीके से लागू नहीं कर पायेगे। श्री भूरिया ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने में आम आदमी और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से कार्य में आसानी होगी।

उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण और प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बिजली कनेक्शन प्रदाय करने और बिजली आपूर्ति में विसंगतियों को दूर करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में कृषि विभाग को नकली खाद् बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कहां गया। खाद्य विभाग को जरूरत मंदों को पात्रता पर्चीयॉ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में आज मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (सामाजिक न्याय), दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), अटल मिशन टांसर्फमेशन, श्यामाप्रसाद मुर्खजी शहरी मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, राष्ट्रीय भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बीपीएल (एलपीजी कनेक्शन), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds