गंदगी फैलाने पर 7 व्यक्तियों पर हुआ 500-500 का जुर्माना
स्पॉट फाईन के रूप में 3,500 की राशि वसूली
रतलाम 28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। महापौर डॉ (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह व स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया के निर्देशानुसार नेहरू स्टेडियम के सामने 7 गन्ना रस एवं नारियल पानी व्यवसायियों द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के निर्देशन में 500-500 रूपये स्पॉट फाईन कर भविष्य में गंदगी एवं कचरा नही फैलाये जाने तथा कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में डालने की समझाईश दी।
नेहरू स्टेडियम के सामने गन्ना रस एवं नारियल पानी व्यवसायी कमलेश-रमेश, भारत-मांगीलाल, बंशी-जीवा, संजय कुमार-रमेशचन्द्र, विजय-करणसिंह, मेहफुज-मेहमुद तथा संतोष-कन्हैयालाल द्वारा गंदगी फैलाने पर 500-500 रूपये का स्पॉट फाईन कर 3,500/- की राशि वसूली।