December 26, 2024

गंदगी करने वालों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर

News No. 140 (1)

गंदगी फैलाने वालों की सूची तलब की नगर निगम आयुक्त से

रतलाम 16 फरवर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने विगत दिवस सुभाष नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत किया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि सुभाष नगर क्षेत्र में नागरिक घरों मंे मुर्गी पालन, बकरे-बकरी एवं पशुपालन करते हैं जिसके चलते क्षेत्र में गंदगी फैल रही है।इस संबंध में कलेक्टर ने निगम आयुक्त रतलाम को पत्र जारी कर रतलाम शहर में जानवर पालने वालों, घर में डिस्टबिन नहीं रखने वालों, घरों का कचरा घर के सामने नाली में फैकने वालों की सूची सात दिवस में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds