January 24, 2025

खेल-खेल में 6 साल के बच्‍चे के शरीर में पंप से भर दी हवा, मौत

child2

इंदौर,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। कभी-कभी बच्‍चों की मजाक भी नुकसानदेह साबित हो जाती है। ऐसा ही दर्दनाक वाकया इंदौर में सामने आया जहां दोस्‍तों की मजाक की वजह से एक 6 साल के बच्‍चे की जान चली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोस्‍तों ने खेल-खेल में 6 साल के बच्‍चे के शरीर में पंप से हवा भर दी। इस कारण बच्‍चे की मौत हो गई।

मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र के उद्योग नगर का है। यहां 6 साल के कान्हा यादव के शरीर में उसके दोस्तों ने खेल-खेल में पंप से हवा भर दी । इससे कान्हा यादव की मौत हो गयी । कान्हा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

You may have missed