January 23, 2025

खुशियाँ बदली मातम में ,हादसे में दूल्हे सहित 6 लोगों की मौत

car

सतना,28अप्रैल(इ खबरटुडे)। अमरपाटन मैहर रोड पर हुए एक हादसे में दूल्हे सहित 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ऑल्टो कार पर पलट गया। इससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गायल हो गए। मृतक दूल्हे का नांम ब्रजमोहन कोल है।

अन्य मृतकों के नाम 5 साल की अंशिका पिता राजकुमार, 14 साल का प्रांजल, 9 साल की अमृता और ऑल्टो कार का ड्राइवर शामिल है। बारात उमराही टोला से अम्लिया मैहर जा रही थी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। हादसा मैहर रोड पर तिलोरा गांव के पास हुआ।

You may have missed