January 23, 2025

खुले से शौच मुक्त कराने मशाल रैली निकाली

toilet

रतलाम 21 नवम्बर (इ खबरटुडे)। समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना को खुले में शौच सेे मुक्त बनाने हेतु विगत दिवस सायं 7 बजे मषाल रैली निकाली गई। मषाल रैली जनपद पंचायत कार्यालय से चलकर ग्राम के आंतरिक मार्गो से होती हुई चैराहे पर पहुॅची और शौचालय निर्माण, उपयोग व जागरूकता हेतु चैराहे पर नुक्कड़ सभा की गई।

उपस्थित जन समुदाय को प्रभारी जिला समन्वयक अवधसिंह अहिरवार द्वारा सम्बोधित किया गया। रैली में शामिल लोगों द्वारा ‘‘बंद करों बंद करों, खुलें में टट्टी बंद करों’’ के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूकता का संदेष दिया।इस अवसर पर नाथुसिंह अवासिया ब्लाक समन्वयक बाजना, मंगल चैहान ब्लाक समन्वयक जावरा, प्रकाष मैड़ा ब्लाक समन्वयक रतलाम एवं सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं स्वच्छता प्रेरक देवीलाल खराड़ी उपस्थित थे।

You may have missed