November 18, 2024

खुले में शौच से मुक्ति के लिये समझा रहे चिकित्सक

रतलाम ,21 अगस्त(इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों के द्वारा ग्राम भैंसाना, ग्राम पिपल्याजोध एवं ग्राम बड़ावदी और नाथुखेड़ी में सुबह पॉच बजे से घुम कर लोगों को समझाईश दी जा रही है।

लोगों को समझाईश दिये जाने से पूर्व में किये गये भ्रमण की अपेक्षा उत्तरोत्तर सफलता मिल रही है। आज भ्रमण के दौरान तीस लोगों के द्वारा शौचालय के गड्ढे खुदवा लिये जाना पाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और सरपंच के साथ-साथ मैदानी स्वास्थ्यकर्ता भी खुले में शौच वाले स्थानों पर पहुॅच रहे है और लोगों को अपने घर में शौचालय बनवाने की समझाईश दे रहे है।
ग्राम पिपल्याजोधा और भैंसाना में डॉ. प्रकाश उपाध्याय बीएमओ जावरा ने निरीक्षण किया तथा बताया कि अब तक 42 शौचालय बनवाये गये है जबकि 63 लोगों को समझाईश दी गईं किन्तु अब भी गॉवों में 110 शौचालय निर्माण होना शेष है। ग्राम बड़ावदी और नाथुखेड़ी का भ्रमण डॉ. वर्षा कुरील जिला टीकाकरण अधिकारी तथा डीपीएम डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी ने किया।

You may have missed