रतलाम

खनिज निरीक्षक संजय भार्गव की सड़क दुर्घटना में मौत

उज्जैन में हुआ हादसा,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
उज्जैन,29 मार्च(इ खबरटुडे)। रतलाम में पदस्थ खनिज निरीक्षक संजय भार्गव की आज दोपहर हरिफाटक चौराहे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भार्गव की मोटर साइकिल को सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
 पुलिस सूत्रों के अनुसार,दुर्घटना दोपहर करीब पौने दो बजे की है। संजय भार्गव अपनी मोटर साइकिल पर सवार थे,कि सामने से आ रही एक महिन्द्रा पिकअप वेन से उनकी टक्कर हो गई. सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप में लहसन भरी हुई थी,लेकिन उसका नम्बर ज्ञात नहीं हो पाया है। दुर्घटना के बाद महिन्द्रा पिकअप का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। नीलगंगा पुलिस थाने पर अज्ञात आरोपी के विरु ध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
 उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय संजय भार्गव रतलाम में खनिज निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। पिछले दिनों दिलीप बिल्डकान के विरुध्द प्रकरण बनाने के बाद श्री भार्गव के विरुध्द अवैध धनराशि वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया था और जावरा पुलिस ने श्री भार्गव को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद से ही श्री भार्गव असामान्य व्यवहार करने लगे थे। उज्जैन निवासी श्री भार्गव को पिछले दिनों निलम्बित भी किया गया था। दिलीप बिल्डकान के विरुध्द प्रकरण दर्ज करने के बाद खनिज निरीक्षक श्री भार्गव ने उक्त कंपनी के विरुध्द कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। ऐसी स्थिति में अज्ञात वाहन की टक्कर से खनिज निरीक्षक की मौत होना कई सन्देहों को जन्म देता है। यह दुर्घटना,सामान्य दुर्घटना है या इसके पीछे कोई षडयंत्र है इसे लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का सिलसिला भी शुरु हो चुका है।

Back to top button