November 17, 2024

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग निकला संदिग्ध, भोपाल में 20 जमातियों से पूछताछ

रायसेन,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के बरेली मुख्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किये गए 8 संदिग्धों में से एक संदिग्ध देर रात में भाग निकला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात लगभग 12:30 बजे उटिया निवासी अमर सिंह इस सेंटर के पीछे की खिड़की तोड़कर भाग निकला।

उक्त युवक पिछले 4 दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था। युवक के भागे जाने की सूचना प्रशासन-पुलिस को सुबह ही मिल गई थी और तबसे ही उसे ढूंढने के प्रयास किये जा रहे है। मामला अभी कुछ देर पहले सार्वजनिक हुआ है।

एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुँचा। टीआई बरेली थाना कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे युवक की तलाश की जा रही है शीघ्र ही वह हमारी पकड़ में होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किये गए सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना अभी शेष है।

भोपाल में 20 जमातियों से पूछताछ
इधर भोपाल में जहांगीराबाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से लिली टॉकीज के पास कुछ घरों में बाहर से आए हुए जमातियो की तलाशी कर रही है। यहां करीब 20 लोगों से पूछताछ और उनके दस्तावेज चेक किए जा चुके हैं। शाम तक कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। लाल टीआई जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह चौहान ने किसी प्रकार की गिरफ्तारी से इनकार किया है।

You may have missed