December 24, 2024

कोहली-रहाणे ने इंदौर टेस्ट मैच में रचा इतिहास

images

इंदौर ,09 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने रविवार को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। इन्होंने दूसरे दिन टीम के वक्त तक चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 356 रनों की अविजित साझेदारी की।

यह भारत की तरफ से चौथे विकेट के लिए किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने टी के वक्त 3 विकेट पर 456 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 207 और अजिंक्य रहाणे 161 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत की तरफ से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 353 रन जोड़े थे।

यह कारनामा करने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी बड़ी साझेदारी: यदि भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात की जाए तो विराट-रहाणे की साझेदारी दूसरे क्रम पर आती है। भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीनू मांकड और पंकज रॉय के नाम पर दर्ज है जिन्होंने चेन्नई में 1956 में पहले विकेट के लिए 413 रनों की भागीदारी की थी।डॉन ब्रैडमैन के इस अनोखे रिकॉर्ड को विराट से खतरा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds