January 25, 2025

कोरोना संकट में “रतलाम जिला क्रेशर उद्योग संघ” भी सहायता हेतु आगे आया

thumbnail

रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के संकट में कई संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है। इसी तारतम्य में रतलाम जिले की उद्यमियों की संस्था रतलाम जिला क्रेशर उद्योग संघ ने भी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व मे प्रशासन को जरुरतमंद परिवारो की मदद हेतु अपना सहयोग प्रदान किया।

संघ ने राशन के 500 किट जिला प्रशासन को सौपे जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो मीठा तेल,1 किलो चावल, 200 ग्राम मिर्ची, हल्दी, 1 किलो नमक पैक किया गया है।

You may have missed