कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 19,906 नए मामले, कुल संख्या 5,28,859 हुई
नई दिल्ली,28 जून (इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच में आई तेजी के बाद से रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 410 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,906 मामले मिले हैं। अभी तक देश में 203051 एक्टिव केस हैं, जबकि 309713 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अभी तक देश में 16095 लोगों की जान जा चुकी है।
पिछले एक दिन में देशभर में 231095 कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 220479 कोरोना जांचें हुई थीं। कोरोना से सबसे ज्यादा अभी भी महाराष्ट्र प्रभावित है। राज्य में 159133 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से अभी भी 67615 सक्रिय हैं। वहीं, 84245 लोग बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7273 हो गई है।
दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावितों में दूसरे स्थान पर है। यहां पर 80188 लोग अब तक बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 2558 लोगों की जान गई है। दिल्ली में अभी भी 28329 सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु है, जहां पर 78335 कोरोना के मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 1025 लोग दम तोड़ चुके हैं।
दुनिया में अब तक एक करोड़ हुए संक्रमित
दुनिया में कोरोना वायरस के चलते एक करोड़ से ज्यादा लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं। यह संख्या महज छह महीने में ही पार हो गई है। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में कोरोना के कुल मामलों में 90 फीसदी मामले सामने आए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देर रात कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ से भी 51 ज्यादा हो गई। कोरोना के 67 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा मरीज तो सिर्फ मई और जून में सामने आए। मई में रोज औसतन करीब एक लाख और जून में रोज औसतन एक लाख 35 हजार मरीज मिल रहे हैं।