December 24, 2024

कोरोना देश में कोरोना :20 राज्यों में मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से कम, पंजाब टॉप पर

corona

नई दिल्ली ,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में कोरोना से हुई मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से भी कम हो गई है। 3.2% के साथ पंजाब टॉप पर है। 2.6% के साथ महाराष्ट्र दूसरी पायदान पर है। लक्षद्वीप इकलौता ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां कोई केस नहीं आया है।

देश में बुधवार को 24 हजार 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29 हजार 364 मरीज ठीक हो गए, जबकि 302 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5450 की कमी आई। अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 96.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

महाराष्ट्र के बाद राजस्थान और कर्नाटक में भी न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान तीनों राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। महाराष्ट्र में मंगलवार रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। कर्नाटक में गुरुवार रात 11 बजे से 2 जनवरी की रात तक और राजस्थान में 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।

महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ टूरिस्ट प्लेस खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, पार्क और इंडोर एंटरटेनमेंट एक्टिविटी की मंजूरी भी मिल गई है।


हैदराबाद में फिल्म अभिनेता रजनीकांत के क्रू टीम के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले बताया कि इसकी वजह से शूटिंग रोक दी गई है।


केरल में हर दिन सबसे ज्यादा 5-6 हजार केस आ रहे हैं। बुधवार को यहां 6169 नए मरीज मिले, 4808 लोग ठीक हुए। 22 की मौत हो गई। यहां अब तक 7.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.55 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2893 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा 62 हजार 803 केरल में ही हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds