May 16, 2024

कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाने के मामले में रतलाम के दो पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस द्वारा पेपर वाहन में बैठाकर इन्दौर से लाए गए व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद जावरा पुलिस ने जावरा व रतलाम के दो पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। उक्त पत्रकारों ने वाहन से पकडे गए व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित बताते हुए अफवाह फैला कर दशहत का माहौल बनाया था।
जावरा सीएसपी विवेक सिंहचौहान ने बताया कि जावरा पुलिस ने गुरुवार को पेपर वाहन में इन्दौर से लाए गए दो व्यक्तियों समेत कुल चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। ये व्यक्ति चूंकि कोरोना के हाट स्पाट इन्दौर से अवैधानिक रुप से जावरा आए थे इसलिए इनके विरुध्द प्रकरण दर्ज करते हुए एहतियातन इन्हे क्वारन्टाइन किया गया था।
परन्तु जावरा से संचालित पोर्टल जनमत की आवाज के पत्रकार हेमन्त कोठारी और तेज इण्डिया के पत्रकार कांग्रेस आईटी सेल के नेता हिम्मत जैथवार ने इस खबर को गलत ढंग से सोशल मीडीया पर प्रसारित किया। इन पत्रकारों ने वाहन से पकडे गए व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित बताते हुए खबर को फैलाया,जिससे पूरे जिले में अनावश्यक रुप से दशहत का महौल निर्मित हुआ। जावरा पुलिस ने उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds