January 23, 2025

कोरोना का कहर : सूरत से पैदल चलकर 4 दिन में रतलाम पहुंचे पति-पत्नी

ff4d4a8f-7ad9-41bb-afc4-422d48fda41b

रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)।लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, यही नहीं बाहर से आ रहे लोगों पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक दंपति बैग लेकर सैलाना बस चौराहे के समीप दिखे , जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और मीडियाकर्मी ने उनके आने और जाने के संबंध में जानकारी ली गई तो सभी के होश उड़ गए।

दंपति सैलाना के पास चंदनगढ़ क्षेत्र के रहने वाले है और सूरत में मजदूरी करते है । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की आहट के बाद उन्हें सूरत में स्थित फैक्ट्री से छुट्टी दे दी गई। लेकिन तब तक सरकार ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था जिसके कारण इस दम्पति के पास अपने घर पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके थे।

तभी पति पुंजालाल अपनी पत्नी इंदिरा के साथ 23 मार्च सुबह 4.30 बजे सूरत से पैदल ही रतलाम के लिए निकल गया । इस दौरान मध्यप्रदेश-गुजरात सीमा पर दोनों का मेडिकल भी हुआ। जहां दोनों सामान्य पाये गये। वही कई स्थानों पर उन्हें पुलिस द्वारा रोका भी गया तो ये पति पत्नी सड़क छोड़ रेल्वे की पटरी के सहारे रतलाम की ओर निकल गये।

मीडिया से बातचीत के दौरान दंपति ने बताया कि हमे रास्ते में खाने की कोई सामग्री नहीं मिली और नहीं कई सोने का उचित स्थान,हमारे पास दो किलो चने थे जिनके के सहारे हम रतलाम पहुंच गये। दंपति ने बताया कि हमारी जांच हो चुकी है ,हम कोरोना वाइरस की चपेट में नहीं है। उसके बाद दंपति सैलाना की ओर निकल गया।

वही मुंबई से आये दो युवको को पुलिस ने जांच के बाद स्टेशन रोड स्थित होटल में रहने की अनुमति दी। ये दोनों युवक अपने व्यवसाय के चलते रतलाम आये थे लेकिन ट्रेनों के बंद होने के कारण दोनों यही फ़स गये। जिनकी जांच के बाद दो बत्ती पुलिस ने उन्हें होटल में रहने की अनुमति दे दी।

You may have missed