November 23, 2024

कोरोना का कहर : आयुष विभाग जिला रतलाम द्वारा जिले मे 17 दल गठित

रतलाम,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)।संचालनालय आयुष म. प्र.भोपाल एवं संभागीय अधिकारी डॉ प्रदीप कटियार के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान रतलाम के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वाईरस कि रोकथाम व नियंत्रण हेतु आयुष विभाग जिला रतलाम किये गये हे।

यह जानकारी अनिल मेहता( प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ) ने देते हुए बताया इन दलों के नोडल अधिकारी डॉ रवि कलाल एवं डॉ रघुवंशप्रसाद द्विवेदी को बनाया गया हे जो इन दलो द्वारा प्रवासी मजदूर जो कि रतलाम जिले एवं अन्य स्थान से इस जिले मे आया हो कि सतत् प्रतिदिन ओषधियों (संशमनी वटी, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक अल्बम 30 ) का वितरण जिले में करेंगे ।

डॉ रघुवंशप्रसाद द्धिवेदी ,राकेश बोरिया,सुमित्रा देशबंधु, किरण गरवाल, लक्ष्मी राजपूत, कविता चौहान, श्वेता कुशवाह राजेन्द्र मिच्चरवाल, कमलेश सेन, दिपक कटारिया आदि कर्मचारियों द्वारा शास.जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम मे औषधीय काढा वितरण किया जा रहा हे। जिसका लाभ प्रतिदिन रतलाम कि जनता द्वारा लिया जा रहा हे । अब तक संपूर्ण जिले मे 30394 लाभान्वितो को प्रतिरोधी ओषधियों का लाभ प्राप्त हुआ हे ।

जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान द्वारा समस्त नागरिको से अपील की गई है कि अधिक से अधिक नागरिक इन रोग प्रतिरोधक औषधियों का सेवन करे तथा लाभ प्राप्त करें ।

You may have missed