December 27, 2024

कोई विकल्प नहीं, काम तो करना पड़ेगा – कलेक्टर

DSC_0277
ऑपरेशन प्राणवायु की प्रगति की समीक्षा में सभी एसडीएम को दिये निर्देश
रतलाम 12 अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सायंकाल पौधरोपण के लिये जिले में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्राणवायु में अब तक हुए कार्यो की समीक्षा की। अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को गहनतापूर्वक मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।

 कलेक्टर ने कहां कि पौधो की उत्तरजीविता को सुनिश्चित करने वाले ऑपरेशन प्राणवायु अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुॅचाने के लिये काम तो करना पड़ेगा, कार्य करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होने कहा कि जिन्हें काम करने में दिक्कतें हैं वे यही बैठक में अवगत कराकर उनका हल करा सकते है। कलेक्टर के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह के आदेश के बावजूद मीडिया अधिकारी संबंधी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर जिला पंचायत में कार्यरत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एस.एच.मंसुरी को निलम्बित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने आज ऑपरेशन प्राणवायु की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतवार संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने प्रत्येक जनपद पंचायत में सड़क किनारे पौध रोपण, नंदन फलोद्यान एवं शासकीय परिसरों में पौध रोपण संबंधी कुल प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्य, प्रारम्भ किये गये कार्य, अप्रारम्भ कार्य, प्रगतिरत कार्य और पूर्ण कार्य संबंधी समीक्षा विस्तार से की। बैठक में बताया गया कि सड़क किनारे पौध रोपण संबंधी 704 प्रशासकीय स्वीकृति के कार्यो में अब तक 349 कार्य पूर्ण हुए हैं। नंदन फलोद्यान अंतर्गत 1334 कार्यो में से 553 कार्य एवं शासकीय परिसरों में पौध रोपण संबंधी 964 कार्यो में से 318 कार्य पूर्ण हुए है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से संघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिये हैं।
उन्होने कहा हैं कि जहां कही भी पौध रोपण कार्य में विलम्ब अथवा व्यवधान संबंधी जानकारी प्राप्त होती हैं तो तत्काल उसका समाधान किया जाये। यदि कही पर कोई व्यक्ति कार्य में बाधा उत्पन्न कर पौध रोपण कार्य को प्रभावित करने या नुकसान पहुॅचाने का कार्य करने की चेष्टा होती हैं तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा हैं कि पौध रोपण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि अगली  बैठक में अनुविभागीय अधिकारियों से ही जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की जायेगी।
पौधो की व्यवस्था तत्काल कराये
बैठक में सैलाना एवं रतलाम के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा पौध रोपण कार्य में देरी के लिये उत्कृृष्ठ गुणवत्ता के पौधों की उपलब्धता में विलम्ब होने संबंधी बात कही गई। कलेक्टर ने पवन आहिरवाल सहायक उद्यानिकी अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को विभिन्न जनपद पंचायतों को आवश्यकता अनुसार पौधों की उपलब्धता शीघ्रता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी जनपद सीईओ और अनुविभागीय अधिकारियों से समन्वय करें। समन्वय में दिक्कत होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अथवा स्वयं कलेक्टर को अवगत करावे।
मुख्य सड़कों के किनारे होने वाले पौध रोपण की निरीक्षण जिला अधिकारी करेगे
कलेक्टर ने जिले मे विभिन्न मार्गो की मुख्य सड़कों के किनारे किये जाने वाले पौध रोपण कार्य का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये है। जावरा, ताल, आलोट मार्ग की जिम्मेदारी म.प्र. विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री अनिल तिवारी, रतलाम, झाबुआ मार्ग की जिम्मेदारी जिला योजना अधिकारी बी.के.पाटीदार, रतलाम, बांसवाड़ा मार्ग राजस्थान की सीमा तक कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी.वर्मा, रतलाम, रावटी कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एम.एल.मेहरा, सरवन-सेरा-केलकच्छ मार्ग जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आर.के.मिश्रा, रावटी-बाजना मार्ग की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री पीआईयु. गिरजेश शर्मा एवं रावटी-शिवगढ़ मार्ग की जिम्मेदारी सौपी है। समस्त अधिकारी मार्ग का अवलोकन कर वहा पर हुए पौध रोपण कार्य की वस्तु स्थिति, कार्य मंे समानता, पौधों में एक रूपता, पौध रोपण से अब तक अछुता क्षेत्र के अवलोकन के साथ ही पौध रक्षकों द्वारा किये गये कार्य की भी पड़ताल करते हुए रिपोर्ट सौपेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds