कृषि महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
रतलाम ,13अप्रैल(इ खबरटुडे)। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड सैलाना से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम अंतर्गत कृषि महोत्सव दिनांक 15 अप्रैल से 02 मई 2017 तक के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना आर.पी.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं संबंधित विभागों के विकास खण्ड अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। एसडीएम सैलाना ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान विकासखण्ड की समस्त 47 ग्राम पंचायतों में 02 कृषि क्रांतिरथ तय रूट चार्ट अनुसार प्रत्येक दिवस 02 ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगे। कृषि क्रांति रथ में कृषि विशेषज्ञ के साथ कृषि एवं संबंधित समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रगतिशील कृषक सवार रहेगे। कृषि क्रांतिरथ के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान कर किसानों की आय पाॅच वर्षो मेें दुगनी किये जाने का ग्राम पंचायत स्तरीय रोडमेप तैयार किया जावेगा।
कृषि महोत्सव के दौरान खण्ड स्तर पर एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन भी किया जावेगा। बैठक में समस्त विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर दायित्वों का निर्वहन करते हुए कृषि महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।