December 25, 2024

कृषि आदान विक्रेताओं को करना होगा डिप्लोमा

online-exam
रतलाम 14 अप्रैल(इ खबर टुडे)। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड सैलाना वाय.एस.रावत द्वारा बताया गया कि कीटनाशक एवं रासायनिक उर्वरक व्यवसाय अंतर्गत कार्यरत डीलर्स को जो निर्धारित विषय में स्नातक डिग्रीधारी/डिप्लोमाधारी नहीं हैं उनको दो वर्ष की समयसीमा में अर्हता प्राप्त करना होगी एवं नवीन लायसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति हेतु न्युनतम अर्हता अनिवार्य की गई है।

इसे दृष्टिगत रखते हुए कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मैनेज हैदराबाद के माध्यम से एक वर्षीय डिप्लोमा (Diploma in agriculture extension service for input dealers {DAESI} प्रारम्भ किया गया है। डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का रहेगा जिसके अंतर्गत एक दिन स्थानीय मार्केट के अवकाश अनुसार निर्धारित/चयनित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जावेगा। पूर्व से लायसेंस प्राप्त डीलर्स के लिये एक हजार रूपये का अनुदान भारत शासन कि ओर से रहेगा एवं एक हजार रूपये स्वयं डीलर द्वारा दो किश्तों में भुगतान करना होगा।
विकासखण्ड सैलाना के समस्त कीटनाशी एवं उर्वरक डीलर्स एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स हेतु जिले के परियोजना संचालक आत्मा महलवाड़ा जिला रतलाम से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र मंे पंजीयन करना सुनिश्चित करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds