mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कृषको का पंजीयन प्रारम्भ, समितियाॅ गठित

जिले में गेंहू उपार्जन 27 मई तक

रतलाम 19 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने रबी विपणन वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन, पर्यवेक्षण, भुगतान, स्कंध की गुणवत्ता(एफएक्यु) तथा किसानों के पंजीयन से लेकर उर्पाजित गेंहू के सुरक्षित भण्डारण तक आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये समितियों जिला स्तर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना अनुभाग स्तर पर गठित कर दी गई है।जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय हेतु कृषकों के पंजीयन का कार्य 14 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। जिला विपणन अधिकारी यु.एस.गुप्ता ने बताया हैं कि जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य मध्यप्रदेष शासन के निर्देषानुसार 27 मई तक किया जायेगा।
नगर पालिका अधिकारी ताल को आलोट का प्रभार सौंपा
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रतलाम ने बताया कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरूण पाठक नगर परिषद ताल को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद आलोट का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। उन्होने यह प्रभार म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 90 अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों के तहत शासन के अन्य आदेष होने तक अस्थाई रूप से सौंपा है।

Back to top button