कुल्हाड़ी से हमला कर पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
रीवा,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। देर से घर लौटने के बाद पिता-पुत्र में हुए विवाद के दौरान गुस्से में आकर पुत्र राजबहोर साकेत ने अपने पिता राजकुमार साकेत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। घटना गोविंदगढ़ थाने के सेमरिया गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे की है।
पुत्र और घर के अन्य सदस्यों ने इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए राजकुमार साकेत का शव सड़क पर रख दिया था और बाइक भी सड़क पर फेंक दी। परिजन लगातार यह कहते रहे कि रात को नशा करके राजकुमार साकेत बाइक से घर लौट रहा था और घर के सामने बाइक से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। मामले की जांच करने के बाद आरोपित पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में पुत्र ने पुलिस को बताया कि रात में पिता शराब के नशे में घर पहुंचे और मां के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने पर आमदा हो गए। पिता की हरकत से व्यथित होकर मां को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से पिता पर वार कर दिया।
इनका कहना है
धारदार औजार से एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां उसने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करना बताया है। मृतक शराब का सेवन करता था और घर देर से पहुंचने पर पत्नी से विवाद कर रहा था, इसी दौरान यह वारदात हुई।
-सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी, गोविंदगढ़