December 26, 2024

कुपोषित बच्चे होंगे कुपोषण से मुक्त,काश्यप फाउण्डेशन ने बच्चों को गोद लिया

DSC_1469 3 JPG

स्नेह सरोकार अभियान कार्यशाला सम्पन्न

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर के सभी कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त किया जाएगा। रतलाम के चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने शहर के ऐसे बच्चो को गोद ले लिया है। इन बच्चों के लिए फाउण्डेशन स्वास्थ्यवर्धक आहार उपलब्ध कराएगा। साथ ही वालेंटियर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से बच्चों की स्वस्थ होने तक निगरानी करेंगे।

यह जानकारी आज रतलाम में संपन्न स्नेह सरोकार अभियान के तहत सम्पन्न एक कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में आज योजना आयोग उपाध्यक्ष विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, मनोहर पोरवाल, निर्मल कटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सुश्री सुषमा भदौरिया, विभाग के पर्यवेक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाए उपस्थित थी।
बताया गया कि कुपोषण मुक्त रतलाम का लक्ष्य रखते हुए शहर के कुपोषित बच्चों को आगामी 15 अगस्त तक कुपोषण से मुक्त रखने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। फाउण्डेशन प्रत्येक 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक वालेंटियर, काउन्सिलिंग तथा निगरानी के लिए नियुक्त कर रहा है। बच्चों के लिए आवश्यक सुविधा खर्च फाउण्डेशन वहन करेगा।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के 348 अतिकुपोषित बच्चे तथा 2323 मध्यम स्तर के कुपोषित बच्चे चिन्हांकित किए गए हैं। ये सभी बच्चे कुपोषण से मुक्त किए जाएंगे। इन बच्चों के लिए प्रोटीन, कैलोरी से युक्त बिस्किट, सेरेलक पावडर, मुंगफली की चिक्की, चना इत्यादि पोषणाहार उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित समय पर इनको आहार मिलेगा, इस कार्य की योजनाबद्ध तरीके से निगरानी की जाएगी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करके स्वस्थ जीवन उपलब्ध कराना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इस दायित्व का निर्वहण सरकार के साथ मिलकर सबको करना चाहिए। विकास के साथ-साथ कल्याणकारी राज्य की अवधारणा इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपने सामाजिक कर्तव्यों की पूर्ति किस हद तक कर पाते हैं। इस दिशा में राज्य शासन द्वारा अभिनव प्रयास किए गए हैं।

इसके साथ ही समाज के सम्पन्न व्यक्तियों तथा सामाजिक संगठनों को भी अवश्य आगे आना चाहिए। श्री काश्यप ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भारत के भविष्य के निर्माण में महत्ती भूमिका है, इनके प्रयासों से जो बच्चे स्वस्थ होंगे, वे देश के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।

कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि काश्यप फाउण्डेशन की पहल सराहनीय है। निश्चित रूप से हम इस दिशा में आगे जा रहे हैं। कुपोषण से मुक्त होने वाले बच्चों का भविष्य बेहतर होगा, ये बच्चे देश-प्रदेश के लिए सार्थक भूमिका का निर्वाह कर सकेंगे। उनके परिवार भी खुशहाल होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा कुपोषण से मुक्त करने के प्रयासों में सहभागी बनने हेतु सबको संकल्प दिलवाया गया। प्रारंभ में स्वागत उदबोधन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुषमा भदौरिया ने दिया। संचालन एहतेशाम अंसारी ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds