January 24, 2025

किसानों को कर्ज चुकाने के लिए मिलेगी 30 दिन की मोहलत

farmar

भोपाल,30मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से किसान खरीफ फसलों के लिए सहकारी बैंकों का लिया कर्ज भी नहीं चुका पा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार ने किसानों को कर्ज चुकाने के लिए समय देने का सैद्धांतिक निर्णय कर लिया है।

सहकारिता विभाग ने कर्ज अदायगी की अंतिम तारीख 28 मार्च को बढ़ाकर 30 अप्रैल करने का प्रस्ताव भेज दिया है। फाइल अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंच गई है। इस पर अंतिम निर्णय आज-कल में हो सकता है।

शून्य फीसदी है ब्याज : खेती की लागत कम करने के लिए राज्य सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराती है। खरीफ फसलों के लिए लगभग 17 लाख किसानों ने साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये कर्ज लिया था। इसे चुकाने की अंतिम समयसीमा 28 मार्च थी।

सहकारिता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्यत: यह तारीख इसलिए रखी जाती है क्योंकि खरीफ फसलें रबी फसलें आने के पहले बिक जाती हैं और किसानों के पास राशि रहती है। इस बार अतिवृष्टि होने की वजह से 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 15 हजार करोड़ रुपये मूल्य की फसल का नुकसान किसानों को हुआ। फसल की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई, इसलिए दाम भी अच्छे नहीं मिले।

You may have missed