May 16, 2024

किसानों की समृद्धि से ही प्रदेश का होगा विकास-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने किया राष्ट्रीय कृषि बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्रों का वितरण

भोपाल,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। वाणिज्य-उद्योग और खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि किसान के समृद्ध होने से ही सही मायनों में प्रदेश का विकास भी होगा। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएँ संचालित की हैं। श्री शुक्ल रीवा जिले की सेवा सहकारी समिति मर्यादित, चोरहटा में राष्ट्रीय कृषि बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्रों का वितरण कर रहे थे। मंत्री श्री शुक्ल ने दुआरी, अगडाल और चोरहटा सहित आसपास के क्षेत्रों के 186 किसानों को 19 लाख 74 हजार रूपये की फसल बीमा राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किये।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सभी किसान अपनी फसल का बीमा अवश्य करवायें, ताकि प्राकृतिक आपदा के समय खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति हो सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि चोरहटा प्रगतिशील क्षेत्र रहा है और अब यहाँ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के सृजन को भी बढ़ावा दिया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds