January 25, 2025

कार पलटने से एएसआई की मौत, बेटा-बहू व पोता-पोती घायल

jashodaben_car_accident

गुना,01 अप्रैल(इ खबर टुडे)। ग्वालियर- बैतूल नेशनल हाईवे-46 पर चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ाखुर्द के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कार पलटने से भोपाल में पदस्थ एक एएसआई की मौत हो गई। हादसे में एएसआई के बेटा-बहू और पोता-पोती गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को गुना से ग्वालियर रेफर कर दिया गया
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद सभी घायलों को गुना से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। यह परिवार कार से भोपाल से भिंड के लहार जा रहा था।

एएसआई रामशंकर शर्मा भोपाल की पुलिस लाइन में पदस्थ थे
पुलिस के अनुसार एएसआई रामशंकर शर्मा भोपाल की पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वह बुधवार तड़के भोपाल से भिंड के लहार जाने के लिए कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 7627 से निकले थे।

बेटा चला रहा था कार
कार में इनका बेटा राघवेंद्र शर्मा (30), बहू रेखा शर्मा (29), पोती एंजिल (8) और दो साल का पोता पार्थ थे। कार राघवेंद्र चला रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे हाईवे पर बरखेड़ाखुर्द गांव के पास कार सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई।

एएसआई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
बताया जाता है कि हादसे में एएसआई रामशंकर शर्मा की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह भिंड के लहार क्षेत्र के रहने वाले थे। बीनागंज चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि कार चला रहे राघवेंद्र, उनकी पत्नी रेखा और दोनों बच्चे एंजिल व पार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

You may have missed