January 23, 2025

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Road-accident--

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कार की डुप्लीकेट चॉबी देने बाइक पर राजस्थान के दलोट से रतलाम आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनकी बाइक को बांसवाड़ा मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर धामनोद-सैलाना बायपास पर एक ढाबे के पास कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सैलाना पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार दलोट (राजस्थान) के कपड़ा व्यवसायी शीतल डूंगरवाल किसी काम से अपने दोस्त विक्रम राठौर की कार लेकर रतलाम आए थे। रतलाम में उनकी कार की चॉबी गुम हो गई थी। उन्होंने कार की डुप्लीकेट चॉबी बनवाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं बनी। इस पर उन्होंने अपनी कपड़े की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी कैलाश पिता मांगीलाल कुमावत (22) निवासी दलोट को दलोट से चॉबी लेकर रतलाम बुलवाया। कैलाश अपने दोस्त कैशव पिता सत्यानारायण चौधरी (21) दोनों निवासी दलोट (राजस्थान) दलोट को साथ लेकर बाइक से रतलाम आ रहा था।

तभी रास्ते में धामनोद बायपास पर कार (आरजे-03/यूवी-1993) ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे कैलाश व कैशव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सैलाना थाने के एसआई मोतीराम चौधरी दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घयालों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। एसआई चौधरी ने बताया कि कार जब्त कर चालक जगदीश यादव निवासी बांसवाड़ा को हिरासत में लिया गया है।

You may have missed