mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

कार की टक्कर से गई महिला की जान, वाहन में निकले 50 लाख के गहने

बालाघाट,05अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले के भरवेली थाना इलाके के मालेगांव में एक इनोवा कार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कार को घेरकर उसमें तोड़फोड़ कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो उसमें से 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने निकले। बताया जा रहा है कि बालाघाट निवासी एक गहनों का व्यापारी 50 लाख की ज्वेलरी कार में रखकर ड्राइवर के साथ बैहर जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में गहने ले जाने पर पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है और व्यापारी से पूछताछ कर रही है। व्यापारी का कहना है कि उसके पास इन सभी गहनों के कागजात हैं।

Back to top button